बैंक खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ, आधार कार्ड आज हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुका है। लेकिन आधार के बढ़ते गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार अब तक का सबसे बड़ा बदलाव करने जा रही है। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) अब एक ऐसा नया आधार कार्ड लाने की तैयारी में है, जिस पर आपका नाम, पता, जन्मतिथि या आधार नंबर जैसी निजी जानकारियां दर्ज नहीं होंगी। कार्ड पर केवल आपकी फोटो और एक QR कोड होगा, जिसमें आपकी सारी जानकारी एन्क्रिप्टेड (सुरक्षित लॉक) फॉर्म में रहेगी।
UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार के अनुसार, वर्तमान में लोग होटल, पीजी या विभिन्न कार्यक्रमों में आधार की फोटोकॉपी देते हैं, जिससे डेटा चोरी और व्यक्तिगत जानकारी के दुरुपयोग का खतरा बना रहता है। इस खतरे को कम करने के लिए ही नए कार्ड का विचार लाया गया है। इस नए सिस्टम में आपकी जानकारी तब तक उजागर नहीं होगी जब तक QR कोड को स्कैन नहीं किया जाता। इससे डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और फिजिकल कार्ड खो जाने पर भी कोई आपकी निजी जानकारी नहीं देख पाएगा।












