उत्तर और पूर्वी भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। गिरते तापमान और ठिठुरन ने बच्चों और बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई राज्य सरकारों ने स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation) को आगे बढ़ाने या स्कूल के समय में बदलाव करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में १५ जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो, लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों में कक्षा ८वीं तक के स्कूलों को १० जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, कक्षा ९वीं से १२वीं तक की कक्षाएं सुबह १०:०० बजे से दोपहर ३:०० बजे के बीच संचालित की जाएंगी। नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में भी ८वीं तक के स्कूल १० जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि शाहजहांपुर जैसे कुछ जिलों में यह छुट्टियां १४ जनवरी तक बढ़ाई गई हैं।













